🇮🇳🇮🇳तिरंगा🇮🇳🇮🇳
तिरंगे का तीन रंग मेरी शान है
जहां राम और रहीम
बजरंग और अली एक जान है
यहां दीवाली में अली तो
रमजान में ढूंढ लेते राम भगवान है
जहां बंजर मिट्टी से भी सोना उगला दे
अपने खून पसीने से फसल को लहलहा दे
कठिन परिश्रम से पर्वत तोड़ रह बना दे
धरती चिर पानी बहा दे
वो एक किसान है
मेरे देश की शान है
और
यही मेरे हिंदुस्तान की पहचान है
वन्दे मातरम् राष्ट्रीयगीत
तो
जन गन मन राष्ट्रीयगान है
संविधान की आन बान है
देश के हर एक नागरिकों का ये सम्मान है
और
यही मेरे हिंदुस्तान की पहचान है
यही मेरे हिंदुस्तान की पहचान है
जहां की मिट्टी आज भी
पहली बारिश में भिनी सी सुगंध छोड़ जाती है
सादे सा पानी आज भी गंगाजल कहलाती है
और
राधा प्रेमिका तो
मीरा आज भी श्याम की दीवानी कहलाती है
इतिहास के पन्नों में रचा
राधा और श्याम का प्रेम बलिदान है
इनकी प्रेम कहानी अनोखी और महान है
हमे अपनी संस्कति पर अभिमान है
और
यही मेरे हिन्दुस्तान की पहचान है
और
यही मेरे हिन्दुस्तान की पहचान है
जहां रणभूमि में आजादी के लिए
लड़े शहीदों के खून से लथपथ मैदान है
जिन्होंने दुशमनों को खदेडने का दिया फरमान है
सुनहरे अक्षरों में लिखा
उन शुर वीरो के नाम है
और
यही मेरे हिन्दुस्तान की पहचान है
लड़े शहीदों के खून से लथपथ मैदान है
जिन्होंने दुशमनों को खदेडने का दिया फरमान है
सुनहरे अक्षरों में लिखा
उन शुर वीरो के नाम है
और
यही मेरे हिन्दुस्तान की पहचान है
जहां हर एक मां की आंचल में पलता
सुरवीर भगत सिंह जैसे जवान है
लहू का कतरा कतरा
और
जहां बहन की राखी तो
अर्धाग्नी का सिंदूर भी
देश के लिए कुर्बान है
तिरंगे का तीन रंग मेरी शान
और
यही मेरे हिन्दुस्तान की पहचान है
Aateshwar Nishad



Tabahi
ReplyDelete✍️Bahut sundar kavita mere bhai👌👌
ReplyDeleteNice super bro
ReplyDeleteBahut badhiya yar
ReplyDeleteBahut badhiya yar
ReplyDeleteBhot sundar rachna
ReplyDelete